Raja Raghuvanshi Murder : सोनम के साथ तीन और 3 आरोपी भी गिरफ्तार, एक की तलाश...
- bhagattanya93
- Jun 9
- 1 min read
09/06/2025

इंदौर से हनीमून पर मेघालय गए राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम के मामले में बड़ा अपडेट आया है। सोनम को तीन अन्य पुरुषों के साथ गाजीपुर में गिरफ्तार किया । सोनम ने खुद अपने घर फोन किया था जिसके बाद उसने सरेंडर किया।
मेघालय में इंदौर से हनीमून पर गए राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम के मामले में बड़ा अपडेट आया है।दरअसल राजा रघुवंशी का शव मिलने के बाद लंबे समय से लापता सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार किया है। सोनम के साथ 3 आरोपी भी गिरफ्तार हुए हैं । जो एमपी के ही रहने वाले हैं। वहीं एक अन्य की तलाश जारी है।






Comments