

दिल्ली Blast में मारे गए लोगों व घायलों की सूची आई सामने
11/11/2025 दिल्ली Blast से जुड़ी अहम जानकारी सामने आ रही है। दिल्ली ब्लास्ट में मारे गए लोगों व घायलों की सूची सामने आई है। बताया जा रहा है कि ब्लास्ट में जिन 13 लोगों की मौत हुई है तथा जो 30 के करीब लोग घायल हुए हैं, उनके नामों की सूची जारी हुई है। मृतकों में एक की पहचान अशोक कुमार अमरोहा के रूप में भी हुई है। इसी तरह घायलों में 4 यू.पी. से, 1 हिमाचल प्रदेश से, 1 उत्तराखंड से व 14 दिल्ली से बताए जा रहे हैं। बता दें कि देर शाम हुए दिल्ली बम धमाके में 13 लोगों की मौत की मौत ह


दिल्ली धमाके के बाद पंजाब में Red Alert, अधिकारियों को दिये ये निर्देश
11/11/2025 दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के बाहर हुए भीषण धमाके के बाद अब पड़ोसी राज्यों में भी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है। पंजाब सरकार ने इस धमाके को देखते हुए पूरे राज्य में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। राज्य के सभी पुलिस कमिश्नरों (CP) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों (SSP) को सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने और संदिग्ध गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। सूत्रों के अनुसार, पंजाब के गृह विभाग ने देर रात ही सभी जिलों को विशेष सुरक्षा निर्देश जारी किए ह


दिल्ली ब्लास्ट में सामने आया पुलवामा कनेक्शन — i20 कार ने खोला बड़ा राज़!
11/11/2025 दिल्ली ब्लास्ट में यूज i20 को लेकर बड़ा खुलासा सामने आया है। धमाके का पुलवामा कनेक्शन सामने आया है। बताया जा रहा है कि यही i20 कार 14 फरवरी पुलवामा ब्लास्ट के दिन ही बेची गई थी। यह कार पुलवामा के तारिक नाम के व्यक्ति ने 14 फरवरी 2019 को बेची थी। सूत्रों के मुताबिक, यह i20 कार कई बार खरीदी और बेची गई थी, जिस कार में धमाका हुआ। सूत्रों के अनुसार, कार की खरीद-फरोख्त में फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया गया था। फिलहाल कार के असली मालिक की पहचान स्पष्ट नहीं हो पाई है।















































