google-site-verification=ILda1dC6H-W6AIvmbNGGfu4HX55pqigU6f5bwsHOTeM
top of page

टोया-टोया हुई लुधियाना स्मार्ट सिटी, एंट्री से लेकर एग्जिट तक गड्ढे ही गड्ढे - परमिंदर मेहता

  • bhagattanya93
  • Aug 12, 2023
  • 2 min read

लुधियाना , 12 अगस्त

ree

अक्सर सत्तापक्ष व उच्चाधिकारी लुधियाना के स्मार्ट सिटी होने का दम भरते दिखाई देते है। लेकिन जब कोई भी बाहर से शहर के अंदर या फिर शहर से गुजरते हुए बाहर की ओर निकलता है तो सड़कों पर मौजूद गड्ढे स्मार्ट सिटी के दावों की पोल खोलते साफ दिखाई देते है। और यह भी साफ हो जाता है कि लुधियाना स्मार्ट सिटी नहीं बल्कि टोय-टोय सिटी में बदली हुई है।

ree

यह विचार पंजाब कॉंग्रेस के प्रवक्ता परमिंदर मेहता व सीनियर कांग्रेस नेता सरबजीत बंटी ने आज यहाँ चुनिंदा पत्रकारों से बातचीत करते हुए व्यक्त किये व कहा कि आज भले ही कांग्रेस सरकार के शासनकाल में शुरू करवाये गए फ़िरोजपुर रोड व पखोवाल रोड के एलिवेटेड पुल महानगर को स्मार्ट सिटी बनाने की ओर अग्रसर है लेकिन बड़े ही अफसोस कि बात है कि मोजूदा सरकार के एमएलए इन प्रोजेकटों पर अपने दावे करते तो नहीं थकते परन्तु इन एलीवेटेड रोड के निर्माण के दौरान मौजूदा समय में सर्विस रोडज पर पड़े हुए जगह जगह गहरे गड्ढे इन्हें दिखाई नहीँ दे रहे है जो आज सड़क तो गायब ही है जबकि गड्ढे ही गड्ढे बने हुए है। मेहता व बंटी ने इन ख़स्ता हालत सड़कों की तस्वीरों को दिखाते हुए कहा कि यही हालात शेरपुर चोक से सिटी के प्रवेश के दौरान है जहाँ इतने बड़े गड्ढे है कि बारिश के बाद कई कई दिन पानी खड़ा रहता है। लुधियाना के इन सभी एरिया की सड़कों पर गड्ढों के कारण लोग बुरी तरह परेशान है। सबसे अधिक परेशानी वाहन चालकों व ऑटो रिक्शा व सामान ढोने वालों को हो रही है। इसके अलावा दुर्घटनाओं का कारण बने हुए है। सबंधित सर्विस रोड पर मौजूद कारोबारियों का काम काज पूरी तरह ठप्प पड़ चुका है।

ree

मेहता व बंटी ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या एमएलए व अधिकारी इस बात से वाकिफ नही है कि निर्माण कम्पनी को पुल बनाने के दौरान सर्विस रोड बनाकर देनी होती है ताकि सारा ट्रैफिक स्मूथ व बिना किसी समस्या से चलता रहे या फिर यह कम्पनी को लाभ पहुंचाने व निजी स्वार्थ की खातिर के लिए घोटाला किया जा रहा है। मेहता व बंटी ने मुख्यमंत्री व लोकल बाड़ी मंत्री से मांग की कि निर्माण कम्पनी को निर्देश जारी करके सर्विस रोड का निर्माण करवाया जाए व इसकी आड़ में हो रहे घोटाले की जांच करवाई जाए।

ree

ree

Comments


Logo-LudhianaPlusColorChange_edited.png
bottom of page