पंजाब में 4 दिन शराब के ठेके रहेंगे बंद, नोट कर लें Dates
- bhagattanya93
- Nov 2
- 1 min read
02/11/2025

पंजाब के तरनतारन विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के चलते प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। आबकारी कमिश्नर पंजाब ने आदेश जारी करते हुए तरनतारन विधानसभा क्षेत्र और इसके आसपास तीन किलोमीटर के दायरे में आने वाले क्षेत्रों में 9 नवंबर शाम 6 बजे से 11 नवंबर शाम 6 बजे तक सभी शराब की दुकानें बंद रखने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा 14 नवंबर को मतगणना के दिन भी इन क्षेत्रों में तीन किलोमीटर के दायरे में Dry Day रहेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल (IAS) ने बताया कि यह कदम चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने के लिए उठाया गया है। उन्होंने कहा कि उपचुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह आदेश आम जनता को ध्यान में रखते हुए एकतरफा रूप से जारी किया गया है। इस तरह तरनतारन और आसपास के क्षेत्रों में कुल चार दिन तक शराब की बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी।





Comments