google-site-verification=ILda1dC6H-W6AIvmbNGGfu4HX55pqigU6f5bwsHOTeM
top of page

PM मोदी ने दिल्ली ब्लास्ट को लेकर गृह मंत्री अमित शाह से की बातचीत, हादसे पर जताया दुख

  • bhagattanya93
  • 1 day ago
  • 1 min read

10/11/2025

ree

दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थिति पर गंभीर चिंता जताई है। सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह से तत्काल बातचीत कर घटना की पूरी जानकारी ली है। प्रधानमंत्री ने गृह मंत्री को निर्देश दिया है कि घटना की गहन जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही उन्होंने घायलों के समुचित इलाज और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने पर भी जोर दिया है।बता दें कि दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास रविवार शाम इको वैन में जोरदार धमाका हुआ, जिससे पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। धमाके में 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कुछ लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, मौत का आंकड़ा बढ़ भी सकता है, क्योंकि धमाका हाई-इंटेंसिटी का था।


जानकारी के अनुसार घायलों और शवों को LNJP अस्पताल में लाया गया है। धमाका इतना शक्तिशाली था कि आसपास खड़ी 5 से 6 गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए और सड़क किनारे लगी स्ट्रीट लाइटें तक टूट गईं। फायर ब्रिगेड को सूचना शाम 6 बजकर 55 मिनट पर मिली, जिसके बाद कई दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने में जुट गईं।

Comments


Logo-LudhianaPlusColorChange_edited.png
bottom of page