google-site-verification=ILda1dC6H-W6AIvmbNGGfu4HX55pqigU6f5bwsHOTeM
top of page

पंजाब में 7 जुलाई को रहेंगे बंद School-College! आई बड़ी अपडेट

  • bhagattanya93
  • Jul 6
  • 1 min read

06/07/2025

गर्मियों की छुट्टियों के बाद पंजाब भर में स्कूल खुल गए हैं। वहीं इसी बीच पंजाब के स्कूलों, कॉलेजों और अन्य संस्थानों में 7 जुलाई की छुट्टी को लेकर संशय बना हुआ है। आपको बता दें कि मुहर्रम के चलते छुट्टी घोषित की गई है पर ये छुट्टी चांद दिखने के आधार पर 6 या 7 जुलाई को पड़ेगी। आपको बता दें कि अगर 6 जुलाई को चांद नहीं दिखता तो 7 जुलाई को सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

आपको बता दें कि पंजाब में मुहर्रम पर आरक्षित अवकाश रखा गया है और अगर चांद सोमवार 7 जुलाई को दिखता है तो जिलों के DC के आदेशों के बाद 7 जुलाई को छुट्टी घोषित की जा सकती है। इसे लेकर DCs के फैसले का इंतजार बाकी है।


Comments


Logo-LudhianaPlusColorChange_edited.png
bottom of page