Punjab में भी Corona की Entry, Health Department में मचा हड़कंप, Alert जारी
- bhagattanya93
- May 26
- 1 min read
26/05/2025

शहर के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन 51 वर्षीय महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। महिला मूलरूप से यमुना नगर की रहने वाली है और उसे 17 मई को अमृतसर से लाकर मोहाली के निजी अस्पताल दाखिल करवाया गया था। 22 मई को महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई है।

उधर, हैल्थ विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना के नए वैरिएंट के मामले देश के कई राज्यों में मिल रहे हैं। जे.एन. 1 वैरिएंट का रिस्क बच्चों को इसलिए ज्यादा है क्योंकि जब कोविड 19 आया था तो बच्चे छोटे थे और कइयों को वैक्सीन भी नहीं लगी थी। कोविड को लेकर अब राज्य सरकारें कोविड प्रोटोकोल का ऐलान कर रही है, जिसके तहत निम्नलिखित सावधानियां बरतने के लिए कहा जा रहा हैः-
भीड़भाड़ वाली जगहों पर बच्चों व बुजुर्गों को मास्क पहन कर जाना चाहिए बाजार या सार्वजनिक स्थलों पर जाने के बाद लोगों को अपने हाथ धोने की आदत डालनी चाहिए या उनके पास सैनेटाइजर होना चाहिए। कोविड को बढ़ने से रोकने के लिए बुजुर्गों व बच्चों को बाजार व अन्य समारोहों में जाने से बचना चाहिए। बच्चों की कक्षाएं वीडियो कांफ्रैंसिग के जरिए लगवाई जा सकती है। अगर किसी को खांसी, जुकाम या बुखार होता है तो तुरंत डॉक्टर को चैकअप करवाना चाहिए।





Comments