Ludhiana में बारिश को लेकर आई नई Update, जानें मौसम का हाल...
- bhagattanya93
- 7 days ago
- 2 min read
05/11/2025

पिछले कई दिनों से पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के बाद मंगलवार की देर शाम को शहर में चली तेज रफ्तार ठंडी हवाओं और आसमानी बिजली की गरज-चमक के साथ हुई बरसात के कारण महानगरी में भी अब मौसम के मिजाज बदलने लगे हैं। इसके चलते ठंड का अहसास बढ़ने लगा है।
नवम्बर महीना शुरू होने के बाद भी गर्मी जाने का नाम तक नहीं ले रही थी जबकि देर रात को हुई बरसात के कारण शहर वासियों को गर्मी से कुछ राहत नसीब हुई है। वहीं पटाखे और पराली जलाने से पैदा हुए जहरीले धुएं के कारण हवा में पॉल्यूशन की मात्रा भी काफी बढ़ गई थी। इसके कारण लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ जैसी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था लेकिन बरसात होने के बाद शहर वासियों को दूषित हवा से भी कुछ राहत मिल सकती है। मंगलवार को सुबह से ही आसमान में छाए घने बादलों और चल रही ठंडी हवाओं के कारण शहर का मौसम काफी खुशगवार बना रहा। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक महानगरी में अधिकतम तापमान 14.6 डिग्री रिकार्ड किया गया है जोकि नॉर्मल से 1.4 डिग्री सैल्सियस अधिक है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में अधिक बरसात होने की कोई संभावना नहीं है जबकि लुधियाना के साथ लगता कुछ पड़ोसी जिलों में 5 नवम्बर को हल्की से मध्य बरसात होने की संभावनाएं बनी हुई है।
हवा के चलते ही बिजली हुई गुल
देर शाम को शहर में हवा के चलने और बरसात होने के कारण अधिकतर इलाकों में बिजली की सप्लाई गुल हो गई। इसके कारण अधिकतर महिलाओं के रसोई घरों का काम बुरी तरह से प्रभावित हुआ। ऐसे में महिलाओं को रोटी सब्जी बनाने के लिए मोमबत्ती जला कर काम करना पड़ा है। कई घंटों तक बिजली बंद रहने के कारण आम जनता को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।





Comments