पंजाब के स्कूलों में फिर बढ़ी छुट्टियां, इस दिन तक बंद रहेंगे स्कूल
- bhagattanya93
- Jan 14, 2024
- 1 min read
14/01/2024
पंजाब में स्कूलों में छुट्टियां 21 जनवरी तक बढ़ा दी गई हैं। एजूकेशन मिनिस्टर हरजोत बेंस ने ट्वीट करके ये ऐलान किया है।हरजोत बैंस ने ट्वीट में कहा कि सीएम भगवंत मान के निर्देशों पर राज्य में पड़ रही सर्दी के कारण छात्रों की सेहत सुरक्षा के मद्देनज़र, पंजाब सरकार की तरफ से राज्य के सभी प्राइमरी स्कूल, 5वीं कक्षा तक (सरकारी, एडिड, मान्यता प्राप्त और प्राईवेट) 15 जनवरी से 21 जनवरी 2024 तक बंद रहेंगे।
हरजोत बैंस ने लिखा है कि राज्य के सभी मिडल, हाई तथा सीनीयर सैकेंडरी स्कूल कल सोमवार 15 जनवरी से रैगूलर तौर पर सुबह 10 बजे से 3 बजे तक लगंगे। डबल शिफ्ट वाले सभी स्कूलों का समय 9 बजे से शाम 3 बजे तक रहेगा। डबल शिफ्ट वाला कोई भी स्कूल शाम 4 बजे के बाद नहीं खुल सकेगा
Comments