पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल ने किया रोष प्रदर्शन
- Ludhiana Plus
- Apr 23
- 1 min read
>>>>आतंकियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाए: सुनील मेहरा, आयुष अग्रवाल
लुधियाना, 23 अप्रैल

जम्मू के पहलगाम इलाके में जो आतंकी हमला हुआ , उसमे बेगुनाह लोगों के साथ साथ कुछ भारतीय नौसेना और आई.बी के जवान भी शहीद हुए।
इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश सचिव आयुष अग्रवाल और प्रदेश महासचिव सुनील मेहरा की अगुवाही में आतंकवाद का पुतला फूंका गया। व्यापारी नेताओं ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस हमले में गई मासूम भारतीयों की जानो को फ़िज़ूल ज़ाया नहीं होने देंगे। भारत का हर नागरिक प्रधानमंत्री जी के साथ है।
उन्होंने कहा के आज सारा विश्व भारत के साथ आतंकवाद के विरुद्ध में खड़ा है।
आतंकियों ने बड़ी बेहरामी से मासूम लोगों की निर्मम हत्या करने से पहले उनके ग़ैर मुसलमान होने का प्रमाण लिया । आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता।

व्यापारियों ने यह भी कहा कि इस तरह के हमले से ना केवल देश में डर का माहौल बनता है, बल्कि व्यापारियों के व्यापार को भी क्षति पहुंचती है।
व्यापारियों ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि आतंकियों को जल्द से जल्द पकड़ कर उन्हें भी उसी तरह मौत मिलनी चाहिए जिस तरह मासूम भारतीय मारे गए है।
इस मौके पर मार्केट के प्रधान दविंदर जॉली, विजय चोपड़ा, रविन्द्र, राम कुमार रामा , जगदीश, मोनू, पवन, प्रिंस नारंग, हरि ओम बजाज व अन्य व्यापारी सदस्य मौजूद थे ।





Comments