बीमा पॉलिसी के नाम पर महिला से Fraud, जांच में जुटी पुलिस
- bhagattanya93
- Sep 15
- 1 min read
15/09/2025

थाना दुगरी पुलिस ने फर्जी बीमा एजेंट बनकर बुजुर्ग महिला से धोखाधड़ी करने के आरोप में गांव गिल निवासी अमनप्रीत सिंह उर्फ परमजीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सीआरपीएफ कॉलोनी दुगरी निवासी साहिलप्रीत सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपी ने साजिश के तहत खुद को आईसीआईसीआई लोम्बार्ड कंपनी का एजेंट बताकर उनकी माता सुरजीत कौर की गाड़ी की नकली बीमा पॉलिसी बना दी। इसके बदले में आरोपी ने 6,073 रुपये की राशि भी वसूल ली। पीड़ित के अनुसार, उन्हें बाद में पता चला कि बीमा पॉलिसी फर्जी है। इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।





Comments