google-site-verification=ILda1dC6H-W6AIvmbNGGfu4HX55pqigU6f5bwsHOTeM
top of page

लुधियाना : सोशल मीडिया पर दोस्ती लड़की को पड़ गई भारी, पहले प्रेमजाल में फंसाया और फिर...

  • bhagattanya93
  • Sep 21
  • 2 min read

21/09/2025

ree

थाना साहनेवाल की पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक की आई.डी. से एक लड़की का मोबाइल नंबर निकालकर उसे अपने प्रेम जाल में फंसाने और फिर लड़की का नंबर अपने दोस्त को देकर अश्लील संदेश भेजने, उसे ब्लैकमेल करने और जान से मारने की धमकी देने वाले 2 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


थाना क्षेत्र के ग्यासपुरा की न्यू सम्राट कॉलोनी निवासी 34 वर्षीय युवती ने जिला पुलिस आयुक्त को दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि वह पिछले 4 साल से फोकल प्वाइंट स्थित विश्वनाथ मंदिर के पास एक फैक्टरी में काम कर रही है। अक्तूबर 2024 में लुधियाना के चीमा चौक निवासी सुनील यादव पुत्र रामजीत यादव ने उसका मोबाइल नंबर उसकी फेसबुक आई.डी. से हासिल कर लिया और व्हाट्सएप पर चैटिंग शुरू कर दी। सुनील उसे फोन करके जबरन उसकी तस्वीरें मांगता रहा और फिर लगातार उससे चैटिंग करने लगा। जब पीड़िता ने सुनील यादव की चैट का कोई जवाब नहीं दिया तो उसने पीड़िता का नंबर अपने दोस्त संजय यादव पुत्र राजमन यादव को दे दिया।


संजय यादव ने पीड़िता को व्हाट्सएप पर ओरिजनल वीडियो भेजने के साथ ही अश्लील मैसेज भेजने शुरू कर दिए। पीड़िता को बदनाम करने की धमकी देते हुए 2 बार ब्लैकमेल किया और ऑनलाइन उससे पैसों की भी मांग की। उसके बाद सुनील और संजय पीड़िता पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगे। परेशान होकर पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दी। शिकायत की शुरुआती जांच के बाद साहनेवाल थाने की पुलिस ने सुनील यादव और संजय यादव के खिलाफ आई.टी. एक्ट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

Comments


Logo-LudhianaPlusColorChange_edited.png
bottom of page