google-site-verification=ILda1dC6H-W6AIvmbNGGfu4HX55pqigU6f5bwsHOTeM
top of page

लुधियाना से दिल्ली जा रही गरीब रथ ट्रेन में लगी भीषण आग, धू-धू कर जलने लगी बोगी

  • Writer: Ludhiana Plus
    Ludhiana Plus
  • Oct 19
  • 2 min read

19/10/2025

ree

धनतेरस के दिन लुधियाना से दिल्ली जा रही गरीब रथ ट्रेन में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गयाI पंजाब के सरहिंद स्टेशन के करीब पहुंचते ही ट्रेन संख्या 12204 अमृतसर-सहरसा के एक डिब्बे में भीषण आग लग गईI शुरुआती जानकारी के अनुसार, 19 नंबर बोगी में यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, इस ट्रेन में लुधियाना के कई व्यापारी सफर कर रहे थेI आग लगते ही वहां अफरातफरी मच गईI लोको पायलट ने मुस्तैदी दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को तुरंत रोका, जिसके बाद बोगी में सवार यात्री अपना सामान लेकर तुरंत नीचे उतरेI अफरातफरी के बीच ट्रेन से उतरने में कई यात्रियों को चोटें भी आई हैंI


ट्रेन में आग लगते ही यात्रियों में मची अफरातफरी

ट्रेन में आग लगने की घटना सुबह 7 बजे की है. सूचना मिलते ही रेलवे और पुलिस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचींI आग पर काबू पाने में करीब एक घंटा लग गयाI आग में एक महिला के झुलसने की भी खबर हैI यात्रियों के मुताबिक, ट्रेन ने सुबह 7.30 बजे सरहिंद स्टेशन क्रॉस किया थाI इसी दौरान एक यात्री को ट्रेन की बोगी नंबर 19 से धुआं उठता दिखाI उसने तुरंत शोर मचाते हुए चेन खींच दीI धुएं के साथ आग की लपटें भी उठने लगी तो अफरातफरी मच गईI


कई यात्री चोटिल, कई का सामान बोगी में ही छूटा

आग की सूचना मिलते ही रेलवे, फायर बिग्रेड और पुलिस टीमें तुरंत मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू कियाI वहां मची अफरातफरी के बीच यात्री बोगी से उतरने लगेI इस दौरान कई यात्री चोटिल भी हो गएI हड़बड़ी में कुछ लोगों का सामान भी बोगी में ही छूट गयाI बोगी नंबर 19 में आग देखते ही आसपास की बोगियों के यात्री भी डर की वजह से नीचे उतरने लगेI इस दौरान ट्रेन में सवार टीटीई और ट्रेन के पायलट भी मौके पर पहुच गएI उन्होंने घटना की सूचना तुरंत रेलवे कंट्रोल को दीI


आग लगते ही दूसरे डिब्बे में शिफ्ट किए गए यात्री

रेलवे के मुताबिक, आज सुबह पंजाब के सिरहिंद स्टेशन पर ट्रेन नंबर 12204 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस के एक कोच में आग लग गई थीI घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे कर्मचारियों ने तुरंत कार्रवाई की और यात्रियों को सुरक्षित दूसरे डिब्बों में बैठा दियाI आग पर भी जल्दी काबू पा लिया गयाI इस घटना में कोई घायल या हताहत नहीं हुआI ट्रेन जल्द ही अपने गंतव्य के लिए रवाना होगी.घटना का समय सुबह 7:30 बजे का है I

Comments


Logo-LudhianaPlusColorChange_edited.png
bottom of page