google-site-verification=ILda1dC6H-W6AIvmbNGGfu4HX55pqigU6f5bwsHOTeM
top of page

लुधियाना के इस इलाके में डरे-सहमे लोग, आधा दर्जन घरों में हो गया कांड

  • bhagattanya93
  • Sep 16
  • 2 min read

16/09/2025

ree

टिब्बा इलाके के अटल नगर में 2 चोरों ने इलाके के 6 घरों में घुसकर सोए हुए लोगों पर नशीली स्प्रे कर उन्हें बेहोश कर दिया और घरों से करीब 10 मोबाइल और 50 हजार रुपए चुरा लिए। घटना का पता तब चला, जब परिवार सुबह लेट नींद से जागे। फिर घर में सामान बिखरा और चोरी हुआ देखकर पुलिस को सूचना दी जिसके बाद थाना टिब्बा के अंतर्गत आती चौकी सुभाष नगर की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस कोजांच में एक सी.सी.टी.वी. कैमरे की फुटेज मिली जिसमें 2 युवक नजर आए जिनके हाथों में स्प्रे की बोतल भी पकड़ी हुई थी। पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।

मामले की जानकारी देते हुए साहुल ने बताया कि देर रात को सभी परिवार लगभग 11 बजे तक तो जाग रहे होते हैं। 12 बजे के करीब सभी परिवार सोए थे और देर रात को अज्ञात व्यक्ति दीवार फांदकर एक घर में घुस आए। उन्होंने अंदर घुसते ही सो रहे पारिवारिक सदस्यों पर स्प्रे किया जिसके बाद वे बेहोश हो गए थे। आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया। आरोपी एक-एक कर 6 घरों में घुसे और वहां से 10 मोबाइल फोन और करीब 50 हजार रुपए की नकदी चुरा ले गए।

इसके साथ ही घर से बैग और अन्य सामान भी साथ ले गए। सुबह जब नींद खुली तो सिर चकरा रहा था जिसके बाद देखा तो बाकी लोग भी बेहोशी जैसी हालत में थे। पता चला कि एक नहीं बल्कि 6 घरों में ऐसा हुआ है। चोरी का पता चलते ही इलाके में दहशत फैल गई। कुछ ही दूरी पर खाली प्लाट में बैग और कपड़े पड़े मिले जोकि उन्होंने घर से चुराए थे। उन्होंने पुलिस को इसी शिकायत दी। उधर, चौकी सुभाष नगर के इंचार्ज ए.एस.आई. गुरदियाल सिंह ने बताया कि आरोपी सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गए हैं। फुटेज कब्जे में ले ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Comments


Logo-LudhianaPlusColorChange_edited.png
bottom of page