शुक्रवार को इन इलाकों में बिजली रहेगी गुल, लगेगा 5 घंटे का Powercut
- bhagattanya93
- Nov 21
- 1 min read
21/11/2025

लुधियाना में शुक्रवार को बिजली कट लगने की सूचना है। बताया जा रहा है कि पावरकॉम की सिटी वैस्ट डिवीजन के अंतर्गत पड़ते विभिन्न इलाकों में बिजली की जरूरी मैटीनैंस के कारण 21 नवम्बर को सुबह 10 से लेकर दोपहर 3 तक बिजली की सप्लाई प्रभावित रहेगी। एक्सियन गुरमन सिंह ने बताया कि विभाग की टीम द्वारा 11 के.वी. रानी झांसी फीडर, 66 के.वी. फाऊंटेन चौक लाइनों की मरम्मत आदि का काम किया जाएगा जिससे चलते कॉलेज रोड, बसंत रोड और आसपास के पड़ते अन्य इलाकों में सुरक्षा के तौर पर बिजली की सप्लाई बंद रखी जाएगी।





Comments