google-site-verification=ILda1dC6H-W6AIvmbNGGfu4HX55pqigU6f5bwsHOTeM
top of page

जी.एस.टी. रिफन्ड न मिलने के कारण बिजनेसमैन के करोड़ों रुपए की वर्किंग कैपिटल ब्लॉक हो गई है- सरीन

  • bhagattanya93
  • Jul 19
  • 2 min read

लुधियाना 18 जुलाई

ree

अगर जल्द ही जी.एस.टी. के रिफंड जारी ना किए गए तो पंजाब भर के व्यापारी संगठनों के साथ मिलकर पंजाब टैक्स बार एसोसिएशन जिला केंद्रों पर विरोध प्रदर्शन करेगी, यह कहना है पंजाब टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल सरीन का ।

एसोसिएशन के नवनिर्वाचित प्रधान अनिल सरीन जी की अध्यक्षता में आज लुधियाना में आज हंगामी मीटिंग हुई। जिसमें सारे पंजाब में जी.एस.टी. रिफन्डस् जो पिछले तीन माह से पंजाब सरकार ने जारी नहीं किए का मुद्दा छाया रहा।

पंजाब सरकार जान बुझ कर आर.एफ.डी. 5 (पेमेंट जारी करने का ऑर्डर) जारी नहीं कर रही। अगर आर.एफ.डी. 5 पंजाब सरकार जी.एस.टी. पोर्टल पर अपलोड नहीं करेगी तो केंद्र सरकार जी.एस.टी. रिफंड नहीं दे पाएगी। जिससे बिजनेसमैन के करोड़ों रुपए की वर्किंग कैपिटल ब्लॉक हो गई है।

जी.एस.टी. ऐक्ट में यह प्रावधान है के अगर व्यापारी जी.एस.टी. देरी से जमा करवाता है तो उसे 18% सालाना की दर से इंट्रेस्ट देना पड़ता है और अगर सरकार अगर जी.एस.टी. का रिफंड 60 दिनों में नहीं देती तो व्यापारी को 6% सालाना की दर से ब्याज देगी और जो अधिकारी इस देरी के लिए जिम्मेदार होगा यह ब्याज की रकम उससे वसूली जाएगी।

पंजाब सरकार ने पिछले लगभग 90 दिनों से कोई भी जी.एस.टी. रिफंड जारी नहीं किया। जब की केंद्र का जी.एस.टी. डिपार्टमेंट निर्विघ्न जी.एस.टी. रिफंड जारी कर रहा है। अगर पंजाब सरकार के पास 6% ब्याज वसूलने के लिए एप्लीकेशन फाइल करने जाते है तो डिपार्टमेंट के अधिकारी वो एप्लिकेशन लेने से मना करते और बिजनेसमैन को धमकाते है के वो एप्लिकेशन फाइल ना करे।

अनिल सरीन जी ने बताया के उच्च अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है लेकिन उनकी व्यस्त कार्यक्रमों के कारण अभी मीटिंग नहीं हो पाई।

मीटिंग में यह निर्णय लिया गया के अगर जल्द ही GST के रिफंड जारी ना किए गए तो राज्य के व्यापारी संगठनों को साथ ले कर सभी जिलों की टैक्स बार एसोसिएशन विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे और धरने लगाए जायेगे और प्रधानमंत्री कार्यालय और फाइनेंस डिपार्टमेंट को भी इस बारे अवगत कराया जाएगा।

Comments


Logo-LudhianaPlusColorChange_edited.png
bottom of page