हिमाचल में दो सगे भाइयों ने एक ही लड़की के साथ शादी ! हनीमून एंजॉय की तसवीरें आयी
- bhagattanya93
- Aug 11
- 1 min read
11/08/2025

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में, हाटी समुदाय में एक अनोखी शादी हुई थी, जिसमें दो भाइयों ने एक ही युवती से शादी की है। हद तब हो गई जब तीनों एक ही साथ एक ही जगह पर हनीमून मनाने के लिए चले गए। इस मौके पर पत्नी को भी दोनों भाइयों के साथ रहने में कोई एतराज नहीं है और वह काफी मस्ती भरे अंदाज में एक दूसरे के साथ में हनीमून एंजॉय कर रहे हैं।






Comments