google-site-verification=ILda1dC6H-W6AIvmbNGGfu4HX55pqigU6f5bwsHOTeM
top of page

UCPMA ELECTIONS - हरसिमरन सिंह लक्की चुनाव जीत दूसरी बार बने प्रधान, वरूण कपूर और जसविंदर ठुकराल जीते, भोगल हारे चुनाव

  • Writer: Ludhiana Plus
    Ludhiana Plus
  • Aug 29
  • 1 min read

लुधियाना 29, अगस्त

ree

युनाइटेड साइकिल पार्ट्स एंड मैन्युफैक्चर्रर्स एसोसिएशन (यूसीपीएमए) चुनाव में प्रधान पर युनाइटेड एलायंस ग्रुप हरसिमरन सिंह लक्की चुनाव जीत गए हैं।  बडे़ कडे़ मुकाबले में लक्की ने डीएस चावला को 141 वोट से हराया और लगातार दूसरी बार प्रधान पद की कुर्सी हासिल करने में कामयाब हो गए। जबकि सीनियर वाइस प्रेसीडेंट के पद पर डीएस चावला गुट से जसविंदर सिंह ठुकराल चुनाव जीतने में कामयाब रहे। उन्होंने इस पद पर मजबूत उम्मीदवार अवतार सिहं भोगल को पटकनी दे दी।  जबकि जरनल सेक्रेटरी के पद पर वरुण कपूर ने राजीव जैन को मात दे दी हैं।  वहीं फाइनांस सेक्रेटरी के पद पर सतनाम मक्कड़ ने जीत हासिल की है। उन्होंने इस पद पर गौरव सूद को हरा जीत हासिल की है। वहीं वाइस प्रेसीडेंट के पद पर इंद्रजीत सिंह नवयुग ने रोहित रहेजा को हराने में कामयाब रहे। इन चुनाव नतीजों से एक बात साफ है कि इस बार यूनाइटेंट एलायंस ग्रुप पर बडे़ कारपोरेट घरानों के हाथ होने के बावजूद डीएस चावला गुट बेहद कड़ी टक्कर देने में कामयाब रहा। यही कारण है कि यूनाइटेंड एलायंस को इस बार कईं अहम सीटें गंवानी पड़ी और छोटे कारोबारियों ने सरकारी आफिसों से काम करवाने वाले कारोबारी नेताओं के सिर जीत का सेहरा बांधा।


Comments


Logo-LudhianaPlusColorChange_edited.png
bottom of page