पन्नू ने जाखड़ को दी चुनौती, कहा - अगर हिम्मत है तो जिन भ्रष्ट नेताओं की फाइल लेकर कैप्टन घूमते थे, उसकी जांच ईडी से करवा दें
- bhagattanya93
- Jun 13
- 1 min read
लुधियाना , 13 जून

भाजपा के पंजाब प्रधान सुनील जाखड़ द्वारा नशे को लेकर दिए बयान पर आम आदमी पार्टी के नेता बलतेज पन्नू ने पलटवार किया और कहा कि नशा कोई आज का नहीं बल्कि दो दशक पुराना कचरा है, लेकिन आप सरकार पंजाब से नशा को खत्म करके रहेगी।
बलतेज पन्नू ने कहा कि कैप्टन सरकार के समय नशा खत्म करने को लेकर सिर्फ झूठे दावे किए गए। उस समय सिर्फ नशा करने वाले लोगों को को पकड़ा गया जबकि आप सरकार नशा तस्करों और उससे जुड़े व्यक्तियों को पकड़ रही है। उसपर कड़ी कार्रवाई कर रही है।
पन्नू ने सुनील जाखड़ को चुनौती देते हुए कहा कि जब कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब के मुख्यमंत्री थे उस समय आप कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष थें। मुख्यमंत्री रहते हुए कैप्टन पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के पास एक फाइल लेकर लेकर गए थे, जिसमें कांग्रेस के भ्रष्ट नेताओं और मंत्रियों के नाम थे। अब वे सारे लोग भाजपा में हैं। अगर आपमें इतनी हिम्मत और ईमानदारी है तो कैप्टन से उस फाइल को लेकर ईडी को दे दीजिए और उसकी निष्पक्ष जांच करवा लीजिए।
जाखड़ के भ्रष्टाचार वाले बयान पर पन्नू ने कहा कि आप सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ पहले दिन से ही जीरो टॉलरेंस की नीति रही है। भ्रष्टाचार के मामले में हमने कभी भी अपने या पराये का फर्क नहीं किया। यह पहली सरकार है जिसने अपने विधायकों और मंत्रियों कारवाई की है। जाखड़ बताएं कि अकाली-भाजपा और कांग्रेस सरकारों ने कितने भ्रष्ट नेताओं और अफसरों पर कार्रवाई की?





Comments