google-site-verification=ILda1dC6H-W6AIvmbNGGfu4HX55pqigU6f5bwsHOTeM
top of page

पाकिस्तानी झंडा लगाकर विरोध जताने पर विक्रम आनंद पर केस, हिंदू संगठनों ने CP को सौंपा मांगपत्र

  • Writer: Ludhiana Plus
    Ludhiana Plus
  • May 2
  • 2 min read

लुधियाना 2 मई

शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे के पंजाब प्रमुख योगराज शर्मा के दिशा निर्देशों पर पार्टी प्रवक्ता चन्द्रकान्त चड्ढा के नेतृत्व में विभिन्न हिंदू संगठनों से सनातन रक्षक मंच के अश्वनी हिंदू,सनातन बाल कल्याण संस्थान के अध्यक्ष सुनील सूद,चेयरमैन हरीश सग्गड,शिवसेना युवा नेता गौतम सूद,ज़िला कार्यकारी अध्यक्ष वरुण खन्ना व पीयूष जोशी द्वारा लुधियाना के पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा को माँगपत्र सौंप कर पिछले दिनों थाना हैबोवाल में विक्रम आनंद पर दर्ज मुक़दमे की जाँच कर रद्द करने की माँग की गई है।यहाँ बता दें कि गत 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में रोष प्रदर्शन लगातार किए जा रहें हैं बीते दिनों लुधियाना के विक्रम आनंद द्वारा महानगर के विभिन्न सनातन धर्म स्थानों के बाहर पाकिस्तान के झंडे सड़कों पर बिछा कर रोष व्यक्त किया गया इसी लड़ी में उनके द्वारा हैबोवाल स्थित महाबली संकट मोचन मंदिर के बाहर भी पाक के झंडे सड़क पर लगाकर रोष व्यक्त किया गया किंतु मंदिर कमेटी द्वारा पुलिस को एक शिकायत दी गई जिसके बाद विक्रम आनंद पर थाना हैबोवाल की पुलिस द्वारा मुक़दमा दर्ज किया गया जिसके बाद हिंदू संगठनों ने इसे ग़लत कारवाई ठहराते हुए विक्रम आनंद के हक़ में उतरते हुए पुलिस प्रशासन के समक्ष उक्त मुक़दमे को ख़ारिज करने की माँग की है।

इस संबंधी जानकारी देते हुए शिवसेना नेता चन्द्रकान्त चड्ढा,गौतम सूद,वरुण खन्ना व् पीयूष जोशी ने कहा कि अपने ही देश में देशहित के लिए आवाज़ उठाने वाले राष्ट्रवादी सोच के विक्रम आनंद पर मुक़दमा दर्ज होना बेहद अफ़सोसजनक है।शिवसेना नेताओं ने कहा कि धार्मिक स्थानों के बाहर ज़मीन पर पाकिस्तान के झंडे लगाना साफ़ प्रमाण है कि विक्रम आनंद पाक के ख़िलाफ़ अपना रोष ज़ाहिर कर रहे थे बावजूद इसके बिना किसी जाँच पड़ताल विक्रम आनंद पर मुक़दमा दर्ज होने से पूरे हिंदू समाज में रोष की लहर है।वहीं हिंदू संगठनों के अश्वनी हिंदू,सुनील सूद व हरीश सग्गड ने कहा कि विक्रम आनंद जैसे करोड़ों भारतीयों के दिल के पहलगाम आतंकी हमले की आग जल रही है जिससे पाकिस्तान व आतंकवाद के ख़िलाफ़ ग़ुस्सा ज़ाहिर होना स्वाभाविक है ऐसे में उन पर मुक़दमा दर्ज होना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।उक्त हिंदू नेताओं ने सयुक्त रूप से चेतावनी भरे लहजे में कहा कि सनातन धर्म प्रेमी विक्रम आनंद व उनके परिवार के साथ डटकर खड़ें हैं व यदि विक्रम आनंद पर दर्ज मुक़दमा रद्द न किया गया तो पूरे पंजाब से सनातन धर्म प्रेमी लुधियाना में एकत्रित होकर रोष प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।वहीं हिंदू संगठनों के शिष्टमंडल को आश्वस्त करते हुए पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जाँच करने को लेकर सीनियर अधिकारियों को जाँच के आदेश दिए गए हैं।

Comments


Logo-LudhianaPlusColorChange_edited.png
bottom of page