लुधियाना में सरकारी बसों का चक्का जाम, नहीं चलेंगी कोई भी सरकारी बसें, जानें वजह
- bhagattanya93
- 5 days ago
- 1 min read
07/11/2025

पंजाब रोडवेज जालंधर डिपो के ड्राइवर जगजीत सिंह की पिछले दिनों ड्यूटी के दौरान मामूली कहासुनी के चलते एक व्यक्ति ने दिनदिहाड़े हत्या कर दी, लेकिन प्रबंधन या सरकार उनके परिवार को कोई ज़रूरी सुविधाएं नहीं दे रही है, जिसके विरोध में पंजाब के 18 डिपो सहित लुधियाना डिपो भी आज दोपहर 2 बजे से बंद रखकर हड़ताल पर जा रहे हैं। संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार नहीं सुनती है तो कल 7 तारीख को तरनतारन, जहां उपचुनाव हो रहे हैं, वहां मृतक साथी का शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा और मौजूदा सरकार की पोल खोली जाएगी।
अगर पंजाब रोडवेज जालंधर डिपो के मारे गए ड्राइवर के परिवार को इंसाफ नहीं मिला तो संघर्ष तेज़ किया जाएगा। इस मौके पर महासचिव प्रवीण कुमार, सत्गुरु सिंह, तरविंदर सिंह, स्वर्ण सिंह, संदीप सिंह, डिपो अध्यक्ष जतिंदर सिंह मौजूद थे।





Comments