google-site-verification=ILda1dC6H-W6AIvmbNGGfu4HX55pqigU6f5bwsHOTeM
top of page

स्कूल बिल्डिंग से कूदी 9 वर्षीय छात्रा, हुई मौ.त

  • bhagattanya93
  • Nov 2
  • 2 min read

02/11/2025

ree

जयपुर के एक प्राइवेट स्कूल में एक 9 वर्षीय छात्रा ने चौथे फ्लोर से कूदकर जान दे दीI बच्ची के रेलिंग से कूदने का वीडियो भी सामने आया हैI हालांकि इस घटना ने मौत को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैंI क्योंकि स्कूल प्रशासन द्वारा जिस जगह पर बच्ची गिरी थी, वहां खून के धब्बों को साफ कर दिया गया I जयपुर के एक निजी स्कूल की चौथी मंजिल से कथित तौर पर कूदने के बाद 9 साल की बच्ची अमायरा की दुखद मौत हो गईI यह चौंकाने वाली घटना शनिवार को हुई, जब बच्ची ने लगभग 48 फीट की ऊंचाई से छलांग लगा दी, जो उसके लिए जानलेवा साबित हुईI अमायरा को पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई I


बच्ची के रेलिंग से कूदने का सीसीटीवी भी आया है सामने


पुलिस अनुसार के पास मौजूद सीसीटीवी फुटेज में बच्ची रेलिंग से गिरती हुई दिखाई दे रही हैI गिरने के बाद जिस अस्पताल में बच्ची को ले जाया गया, वहां के डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दियाI सूत्रों के अनुसार प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि बच्ची ने आत्महत्या की है, हालांकि स्कूल प्रशासन ने अभी तक इस मामले में अपना बयान नहीं दिया है I


दृष्टया ऐसा लगता है कि बच्ची ने आत्महत्या की है, हालांकि स्कूल प्रशासन ने अभी तक इस मामले में अपना बयान नहीं दिया हैI वहीं अमायरा के माता-पिता सदमे में हैं और उन्होंने स्कूल प्रशासन के खिलाफ संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई हैI परिवार ने सवाल उठाया है कि स्कूल परिसर में ऐसी घटना कैसे हो सकती है और इस मामले में शिक्षण स्टाफ की जांच की मांग की हैI साथ ही परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर इस मामले में चुप्पी साधने और सहयोग न करने का आरोप लगाया गया हैI 9 वर्षीय अमायरा का परिवार जयपुर के मानसरोवर में रहता हैI अमायरा के पिता बैंकिंग क्षेत्र में कार्यरत हैंI जबकि पिता एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं. वह इकलौती संतान भी थी I

Comments


Logo-LudhianaPlusColorChange_edited.png
bottom of page