google-site-verification=ILda1dC6H-W6AIvmbNGGfu4HX55pqigU6f5bwsHOTeM
top of page

लुधियाना के प्रसिद्ध उद्योगपति बदीश जिंदल अपने साथियों के साथ 'आप' में शामिल

  • bhagattanya93
  • Jun 14
  • 1 min read

लुधियाना, 14 जून

ree

लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आप) लगातार मजबूत होती जा रही है। शनिवार को लुधियाना के प्रसिद्ध उद्योगपति और एमएसएमई इंडस्ट्रीज के प्रधान बदीश जिंदल अपने कई साथियों के साथ आप में शामिल हो गए।

आप पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सौंध की मौजूदगी में बदीश जिंदल और उनके साथियों को औपचारिक रूप से पार्टी में शामिल कराया और उनका 'आप' परिवार में स्वागत किया।

पार्टी में शामिल होने के बाद जिंदल ने कहा कि वह आम आदमी पार्टी द्वारा औद्योगिक क्षेत्र के लिए किए जा रहे कार्यों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों के विपरीत आप सरकार सिर्फ वादे नहीं करती बल्कि लघु एवं मध्यम उद्यमों के विकास के लिए ठोस कदम उठा रही है। फास्ट ट्रैक पंजाब पोर्टल इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।

जिंदल ने उद्योग जगत की कई दशकों पुरानी मांगों को पूरा करने के लिए आप नेतृत्व और सरकार का धन्यवाद किया एवं लुधियाना पश्चिम उपचुनाव में आप उम्मीदवार संजीव अरोड़ा को जिताने के लिए समर्थन का वादा किया।

इस अवसर पर अमन अरोड़ा ने कहा कि जिंदल और उनके साथियों के शामिल होने से पार्टी को लुधियाना पश्चिम उपचुनाव में और मजबूती मिलेगी एवं औद्योगिक जगत में आम आदमी पार्टी की विश्वसनीयता बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि हम पंजाब के औद्योगिक विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और इस दिशा में आप सरकार कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर काम कर रही है।

Comments


Logo-LudhianaPlusColorChange_edited.png
bottom of page