google-site-verification=ILda1dC6H-W6AIvmbNGGfu4HX55pqigU6f5bwsHOTeM
top of page

लुधियाना पश्चिम में 'आप' के 20 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने की घर-वापसी

  • Writer: Ludhiana Plus
    Ludhiana Plus
  • Jun 4
  • 1 min read

लुधियाना, 4 जून

ree

लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) को फिर एक बड़ी मजबूती मिली है। आप छोड़कर कांग्रेस में गए करीब दो दर्जन कार्यकर्ता बुधवार को घर-वापसी करते हुए दोबारा आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए।

पिछले दिनों ये सभी लोग वार्ड नंबर- 58 से आम आदमी पार्टी के काउंसलर रहे सनी मास्टर के साथ कांग्रेस में चले गए थे। पार्टी में दोबारा वापस आने पर कहा कि कांग्रेस में हमारा मन नहीं लग रहा था। वहां आमलोगों की कोई अहमियत नहीं है। आम लोगों की कद्र सिर्फ आम आदमी पार्टी में ही है। पार्टी में वापस वाले कार्यकर्ताओं में विशाल, रंजीत, वरिंदर, लवप्रीत, सतीश, सचिन, गैरी राहुल, रणजीत, अमित, सौरव, नितिन, पंकज अनिल और हनी के नाम प्रमुख है। इनके अलावा भी कई और वालंटियर व कार्यकर्ताओं की पार्टी में घर-वापसी हुई। सभी को पार्टी में वापस लाने में विक्की मक्कड़ की प्रमुख भूमिका रही। आप पंजाब के कार्यकारी अध्यक्ष अमन शेर सिंह शैरी कलसी ने पार्टी के प्रदेश महासचिव हरचंद सिंह बरसट, विधायक अशोक पराशर पप्पी, दलजीत सिंह भोला ग्रेवाल, राजिंदर पाल कौर छीना, मदनलाल बग्गा और आप नेता सनी आहलूवालिया रमण चांडी और विक्की मक्कर व अन्य पार्टी पदाधिकारियों की मौजूदगी में सभी का स्वागत किया और वापस आने के बाद उन्हें धन्यवाद दिया।

इस मौके पर मीडिया को संबोधित करते हुए शैरी कलसी ने कहा कि ये सभी लोग आम आदमी पार्टी के पुराने और भरोसेमंद वालंटियर रहे हैं। इनके आने से चुनाव प्रचार में हमें निश्चित रूप से मजबूती मिलेगी क्योंकि अब ये सभी लोग आप उम्मीदवार को जिताने के लिए पूरी मेहनत और लगन से काम करेंगे।

Comments


Logo-LudhianaPlusColorChange_edited.png
bottom of page