google-site-verification=ILda1dC6H-W6AIvmbNGGfu4HX55pqigU6f5bwsHOTeM
top of page

संजीव अरोड़ा ने डॉ. सुखचैन कौर बस्सी को (PEDA) चेयरमैन नियुक्त होने पर दी बधाई

  • Writer: Ludhiana Plus
    Ludhiana Plus
  • Apr 22
  • 1 min read

लुधियाना, 22 अप्रैल, 2025

राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा ने दिवंगत गुरप्रीत गोगी की पत्नी डॉ. सुखचैन कौर बस्सी को पंजाब एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (PEDA) का चेयरमैन नियुक्त होने पर बधाई दी।

बधाई देते हुए अरोड़ा ने उन्हें मिठाई खिलाई और समर्पण के साथ सेवा करने की उनकी क्षमता पर पूरा भरोसा जताया। डॉ. सुखचैन कौर बस्सी को अपनी "बहन" बताते हुए अरोड़ा ने उनकी नई भूमिका के लिए शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के अफसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) राजबीर सिंह घुमन भी मौजूद थे।

गुरप्रीत गोगी के आकस्मिक निधन के बाद अरोड़ा लुधियाना (पश्चिम) विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतरे हैं। पिछले तीन वर्षों में सांसद के रूप में उनके प्रभावशाली प्रदर्शन को देखते हुए वरिष्ठ नेतृत्व ने उन्हें आम आदमी पार्टी (आप) का उम्मीदवार बनाया है।

Comments


Logo-LudhianaPlusColorChange_edited.png
bottom of page